09:44:00
एक सन्यासी और एक वेश्या-vaigyatm
बात उन दिनों की है जब स्वामी विवेकानंद की ख्याति दूर -दूर तक फ़ैल चुकी थी । तब राजस्थान के एक राजा ने स्वामी जी को अपने यहाँ बुलाया । स्वामी जी ने प्रस्ताव स्वीकार भी किया और वे गए भी ।
पर राजा साहब ने स्वामी जी के सम्मान में एक कार्यकम का आयोजन किया और उन्होंने इस कार्यकम में गाने के लिए दिल्ली से एक वेश्या को बुला लिया।
जैसे ही ये बात स्वामी जी को पता चली की उनके सम्मान में हो रहे कार्यकम में एक वेश्या आई है उनका मन चिंता से भर गया भला वेश्या का एक सन्यासी के कार्यकम में क्या काम।
दरअसल कहानी इससे भी पुरानी है स्वामी विवेकानंद का घर जिस जगह में था वहा तक पहुचने के लिए वेश्याओ के एक मोहल्ले से गुजरना पड़ता था और स्वामी जी सन्यासी थे और वेश्याओ के मुह्हले से गुजरना वे सन्यास धर्म के विरुद्ध मानते थे ।
इसलिए स्वामी जी को घर तक पहुचने के लिए 2 मील का चक्कर लगाना पड़ता था।
इसलिए स्वामी जी को घर तक पहुचने के लिए 2 मील का चक्कर लगाना पड़ता था।
अब आप समझ सकते है जो व्यक्ति वेश्याओ के मोहल्ले से गुजरता तक नहीं है वो भला ऐसे कार्यकम में कैसे जाता हुआ भी यही उन्होंने कार्यकम में जाने से मना कर दिया ।
पर इसके बाद जो हुआ उसने स्वामी जी का जीवन बदल दिया ।
हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करें।
हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करें।
स्वामी जी कार्यकम में नहीं आ रहे है यह बात वेश्या को भी पता चली तब उसने "" प्रभु जी मेरे अवगुण चित न धरो"" गाना प्रारम्भ कर दिया । और गाने की ध्वनी स्वामी विवेकानन्द तक पहुची और वो ये गीत सुन तुरंत अंदर कार्यकम स्थल में चले गए स्वामी जी को देख उसकी आँखो से आंसू छल-छल कर बहाने लगे ।
इस घटना के बाद स्वामी विवेकानंद को दो अनुभूति हुई ।
पहली ये की वेश्या को देख उनके मन में न आकर्षण था न प्रतिकर्षण तब उन्हें यह अनुभूति हुई की अब वे पूर्ण सन्यासी बन चुके है ।
इन्हें भी जरूर पढ़े।
एक भारतीय जो आईंस्टीन से भी अधिक बुद्धिमान था -वैज्ञात्म
पहली ये की वेश्या को देख उनके मन में न आकर्षण था न प्रतिकर्षण तब उन्हें यह अनुभूति हुई की अब वे पूर्ण सन्यासी बन चुके है ।
इन्हें भी जरूर पढ़े।
एक भारतीय जो आईंस्टीन से भी अधिक बुद्धिमान था -वैज्ञात्म
और दूसरा ये के सच्चा पारश वही है जी लोहे को सोना बनाता है लोहे के स्पर्श से स्वयं लोहा नहीं बनता
उसी तरह एक सन्यासी एक योगी बुरे से बुरे व्यक्ति को भी सज्जन बना देता है उसका काम ही यही है और ऐसा करते हुए उसे यदि ये लगता है की उसका सन्यास धर्म खंडित होगा तो अभी उसमे सच्चे सन्यासी के गुण पैदा नहीं हुऐ है।
वे समझ चुके थे की एक सन्यासी का उद्देश्य समाज को शुद्ध करना है और ऐसा करने में उसे सम्मान की हानि होने का भय है तो वो सन्यासी ही नहीं ।
क्योकि सन्यासी का उद्देश्य सम्मान प्राप्त करना नहीं है।
09:25:00
एक भारतीय जो आईंस्टीन से भी अधिक बुद्धिमान था -story of swami vivekananda in hindi
story of swami vivekananda in hindi
11 सितम्बर 1893 जगह अमेरिका एक महासभा हजारो लाखो लोग सैकड़ो विद्वान और यही कोई 29 से 30 साल का भारतीय नवयुवक इसने भी अपना नाम वक्तव्य देने के लिए नामांकित करा रखा है जैसे - जैसे इसकी बारी नजदीक आ रही है घबराहट बढ़ती जा रही है लो अब नाम भी बोल दिया गया है नवयुवक अपनी जगह से उठता है इसके माथे में पसीना आ रहा है तो क्या ये अभी वक्तव्य देने के लिए तैयार नहीं है शायद पर वो बोलता है।
और उसने वक्तव्य की शुरुआत ही कुछ ऐसे शब्दों के साथ किया की सारी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी ।
वे शब्द थे मेरे # मेरे अमेरिकी भाइयो और बहनो# और वो नवयुवक कोई नहीं बल्कि स्वामी विवेकानंद थे ।
स्वामी विवेकानंद अमेरिका गए ही महा सभा में हिंदुत्व के विचार को रखने के लिए पर महासभा के तरफ से उन्हें बुलाया नहीं गया था ।
जब वो भारत में थे तब उन्होंने विश्व धर्म महासभा के आयोजन के बारे में सुना था तभी से उन्होंने अमेरिका जाने का निर्णय ले लिया था । तब एक भारतीय राजा ने इन्हें अमेरिका तक जाने में सहायता की पर सवाल था की महा सभा के मंच तक कैसे पंहुचा जाये उस समय संयोग से स्वामी जी की मुलाकात एक प्रोफ़ेसर से हुई जो पहले भी स्वामी विवेकानंद से मिल चुके थे और उनके गहन और क्रांतिकारी विचारो से परचित थे उन्होंने अथक प्रयास कर स्वामी जी को महा सभा में अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति दिलवाई।
प्रारम्भ में इसका बहुत विरोध हुआ पर जब तक स्वामी जी ने अपने विचार दुनिया के सामने रखे तब जो लोग प्रारम्भ में उनका विरोध कर रहे थे अब उनके अनुयायी बन चुके थे।
ये तो हुई उस घटना की बात जिसके बाद न केवल भारत बल्कि दुनिया ने ये जाना की कोन है स्वामी विवेकानंद ।
for more like our facebook page
पर यदि उनकी बौद्धिक छमता की बात की जाये तो वो आईंस्टीन से भी कही अधिक थी इस से जुड़ा एक वाक्य में आप को बताना चाहता हु।
स्वामी जी किताबे बहुत अधिक पढ़ते थे उनके शिष्य पुस्तकालय से रोज एक नई किताब लाते और ली हुई पुरनी किताब वापस जमा करते।ऐसा रोज होता था तब रोज -रोज की इस अदला बदली से पुस्तकालय वाला परेशान हो गया और किताब देने से मना कर देता है उसका कहना था की इतनी मोटी - मोटी किताबे कोई एक दिन में पढ़ ही नहीं सकता और आप रोज किताब बदलने आ जाते हो आप बस हमें परेशान करना चाहते हो ।
ये सारी बाते शिष्य ने स्वामी जी से बतायी तब स्वामी जी जो किताब बदलनी थी उसे लेकर स्वयं पुस्तकालय पहुच गए और वहा जाकर पुस्तक बदलने को कहा जब उस व्यक्ति ने वही बात दोहराई तो स्वामी जी ने कहा की यदि आप को लगता है की हमारा उदेध्य आप को परेशान करना है तो आप इस किताब में से जो चाहे वह आप पूछ लीजिये यदि मै नहीं बता पाया तो दोबारा किताब लेने नहीं आऊंगा।
तब व्यक्ति ने जो जो पूछा स्वामी जी ने हर प्रश्न का उत्तर दिया तथा यह तक बताया की यह बात किताब के किस पृष्ठ में है ।
इन्हें भी पढ़े।
यह देख की कोई कैसे इतनी मोटी किताब को एक दिन में इस तरह पढ़ सकता है वह अचंभित हो गया ।
उसने स्वामी जी से छमा मांगी और उनका अनुयायी बन गया।
वास्तव में स्वामी जी से जुड़े जितने भी लोग है कही न कही वो इस बात का जिक्र जरूर करते है के स्वामी जी की बौद्धिक छमता अद्भुत थी।
पर उन्होंने अपनी खोज का केंद्र केवल और केवल ईस्वर को रखा और वे इस पर सफल भी हुए।
वो एक ऐसे व्यक्तिव थे वो बास्तव में हिंदुत्व को वास्तविक अवस्था में लोगो तक पहुचते है।
स्वामी जी किताबे बहुत अधिक पढ़ते थे उनके शिष्य पुस्तकालय से रोज एक नई किताब लाते और ली हुई पुरनी किताब वापस जमा करते।ऐसा रोज होता था तब रोज -रोज की इस अदला बदली से पुस्तकालय वाला परेशान हो गया और किताब देने से मना कर देता है उसका कहना था की इतनी मोटी - मोटी किताबे कोई एक दिन में पढ़ ही नहीं सकता और आप रोज किताब बदलने आ जाते हो आप बस हमें परेशान करना चाहते हो ।
ये सारी बाते शिष्य ने स्वामी जी से बतायी तब स्वामी जी जो किताब बदलनी थी उसे लेकर स्वयं पुस्तकालय पहुच गए और वहा जाकर पुस्तक बदलने को कहा जब उस व्यक्ति ने वही बात दोहराई तो स्वामी जी ने कहा की यदि आप को लगता है की हमारा उदेध्य आप को परेशान करना है तो आप इस किताब में से जो चाहे वह आप पूछ लीजिये यदि मै नहीं बता पाया तो दोबारा किताब लेने नहीं आऊंगा।
तब व्यक्ति ने जो जो पूछा स्वामी जी ने हर प्रश्न का उत्तर दिया तथा यह तक बताया की यह बात किताब के किस पृष्ठ में है ।
इन्हें भी पढ़े।
यह देख की कोई कैसे इतनी मोटी किताब को एक दिन में इस तरह पढ़ सकता है वह अचंभित हो गया ।
उसने स्वामी जी से छमा मांगी और उनका अनुयायी बन गया।
वास्तव में स्वामी जी से जुड़े जितने भी लोग है कही न कही वो इस बात का जिक्र जरूर करते है के स्वामी जी की बौद्धिक छमता अद्भुत थी।
पर उन्होंने अपनी खोज का केंद्र केवल और केवल ईस्वर को रखा और वे इस पर सफल भी हुए।
वो एक ऐसे व्यक्तिव थे वो बास्तव में हिंदुत्व को वास्तविक अवस्था में लोगो तक पहुचते है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर ने कहा है की यदि हिन्दू हिंदुत्व और हिंदुस्तान को समझना है तो आप स्वामी विवेकानंद को समझिये।
सत्य ही है इनके विचार तर्क के आधार पर खड़े है और इतने शक्तिशाली है की वो किसी भी साधरण इंसान को असाधरण बना सकते है ।
आप एक व्यक्ति जिन्हें लोग अन्ना हजारे कहते है को जरूर जानते होंगे आप उनसे पूछिये तो अन्ना को अन्ना उन्ही स्वामी विवेकानन्द की एक किताब ने बनाया है
ये बात वे खुद कहते है ।
सत्य ही है इनके विचार तर्क के आधार पर खड़े है और इतने शक्तिशाली है की वो किसी भी साधरण इंसान को असाधरण बना सकते है ।
आप एक व्यक्ति जिन्हें लोग अन्ना हजारे कहते है को जरूर जानते होंगे आप उनसे पूछिये तो अन्ना को अन्ना उन्ही स्वामी विवेकानन्द की एक किताब ने बनाया है
ये बात वे खुद कहते है ।
तो आप सोचिये की जिनके विचार इतने प्रभावी है वो खुद कितने प्रभावी रहे होंगे।
स्वामी जी ने वास्तव में जीवन भर क्या किया इसे जानने के लिए एक नए स्वामी बिवेकानंद की जरुरत है यह बात स्वयं स्वामी जी ने कही है।
स्वामी जी ने वास्तव में जीवन भर क्या किया इसे जानने के लिए एक नए स्वामी बिवेकानंद की जरुरत है यह बात स्वयं स्वामी जी ने कही है।
बचपन में स्वामी विवेकानंद जितने शरारती थे युवा होते होते वो उतने धैर्य और विवेक के परिचायक बने ।
वो मानते थे की सभी जीव ईस्वर का ही एक रूप है जात धर्म या समुदाय के आधार पर इनमें भेद करना स्वयं ईस्वर का अपमान है उन्होंने आडम्बरो का घोर विरोध किया वे पुरोहित प्रथा का भी विरोध करते थे।
स्वामी विवेकानंद ने कहा मंदिर में बैठे 33 करोड़ देवी देवताओ को हटा देना चाहिए और वहा 33 करोड़ भूखे और असहाय लोगो को बिठा उन्हें भोग लगाओ ।
यही ईस्वर की आराधना होगी।
वास्तव में स्वामी विवेकानंद को समझ लोग जीवन को बदल सकते है दुःख निराशा कष्ट सब अज्ञानता के मूल से जन्म लेते है ।
यदि स्वामी जी के बारे में बात की जाये तो हम सालो तक कर सकते है लिखा जाये तो ग्रन्थ कम पड़ जायँगे।
यदि स्वामी जी के बारे में बात की जाये तो हम सालो तक कर सकते है लिखा जाये तो ग्रन्थ कम पड़ जायँगे।
पर से भी सच है वो व्यक्ति जिसका मष्तिस्क आईंस्टीन से भी तेज था उन्हें समझे के लिए हमें 1 प्रतिशत दिमाग तो इस्तेमाल करना ही होगा।
तो आप लोगो को story of swami vivekananda in hindi कैसी लगी.
तो आप लोगो को story of swami vivekananda in hindi कैसी लगी.
आप को vaigyatm का ये पोस्ट कैसा लगा जरूर कमेंट करे ।
सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करे।
सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करे।
धन्यवाद।
10:16:00
चिड़िया का संघर्ष- prerak kahaniya
आज सुबह मैंने देखा मेरे घर के सामने भंडारा चल रहा था लंबी टेबल खीर से भरे बड़े बड़े गंज और टेबल के ऊपर खीर से भरे दोने जैसे ही में बाहर निकला एक दोस्त आवाज देकर मुझे बुलाता है हम दोनों खीर बाटने में सहयोग करने लगे थोडा देर बाद हम फ्री हो गए हो हम दोनों ने भी एक एक दोना खीर ली और खाने लगे दरअसल खाली दोना (प्लास्टिक की कटोरी) फेकने का डब्बा थोडा दूर रखा था तो दोस्त ने दोना ऐसे ही फेक दिया न केवल उसने बल्कि लगभग 95 प्रतिसत लोगो ने बाहर ही दोना फेके थे तब मेने अपने दोस्त को दोना कचड़े के डिब्बे में फेकने का कहा । तो उसने कहा सभी तो बाहर फेक रहे है दो लोगो के डब्बे में में फेकने से क्या फर्क पड़ जायेगा ।
तब मैंने उसे एक कहानी सुनाई जो मेने कही सुन रखी थी।
इस तरह के नये आर्टिकल्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे।
तब मैंने उसे एक कहानी सुनाई जो मेने कही सुन रखी थी।
इस तरह के नये आर्टिकल्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे।
अपाची नाम का एक विशाल घनघोर जंगल हुआ करता था जंगल बहुत बड़ा था हजारो किलोमीटर में फेल हुआ उस जंगल पर भाँति भाँति के जीव जंतु रहते थे हाथी घोडा शेर बाघ हिरन सर्प चिड़िया और न जाने क्या क्या ।
एक बार गर्मियों के दिनों पर जोर दार तूफान आया और बॉस के पेड़ आपस में रगड़ने से उन पर आग लग जाती है और ये आग सारे जंगल में फैलने लगाती है आग को फैलता देख सभी जानवर जंगल से बाहर आ जाते है और जंगल को जलता हु देखते और सभी शोक व्यक्त करते है कुछ तो आग का जिमेदार ईश्वर दो बताते है और कहते है भगवान को ऐसा नहीं करा चाहिए था।
एक बार गर्मियों के दिनों पर जोर दार तूफान आया और बॉस के पेड़ आपस में रगड़ने से उन पर आग लग जाती है और ये आग सारे जंगल में फैलने लगाती है आग को फैलता देख सभी जानवर जंगल से बाहर आ जाते है और जंगल को जलता हु देखते और सभी शोक व्यक्त करते है कुछ तो आग का जिमेदार ईश्वर दो बताते है और कहते है भगवान को ऐसा नहीं करा चाहिए था।
इस बीच एक चिड़िया अपनी चोच में झील से पानी भर्ती और जंगल की आग पर डाल देती । ये बो बार बार कर रही थी ये देख सारे जानवर आश्चर्य चकित होते है और फिर उस चिडिया पर जोर जोर से हस्ते है ।
और इस बीच हाथी कहता है तुम हजार बार में जितना पानी डालोगी उतना तो मैं अपनी सूंड से एक बार में ही डाल सकता हु ।
तब चिड़िया कहती है मुझे ये बात पता है और ये भी पता है की मेरे पानी डालने से ये आग नहीं बुझाने वाली ।
और इस बीच हाथी कहता है तुम हजार बार में जितना पानी डालोगी उतना तो मैं अपनी सूंड से एक बार में ही डाल सकता हु ।
तब चिड़िया कहती है मुझे ये बात पता है और ये भी पता है की मेरे पानी डालने से ये आग नहीं बुझाने वाली ।
पर इतना पता है की जब कभी इस जंगल में इस आग का इतहास लिखा जायेगा तब मेरा नाम समर्थ न होते हुआ भी जंगल के लिए संघर्ष करने वालो में और आप का नाम समर्थ होते हुऐ भी तामासा देखने वालो में लिया जायेगा।
दोस्तों यही तो हमारे साथ भी होता है की आखिर हमारे बस ईमानदार होने से , हमारे बस कचड़ा कूड़ेदान में डालने से , हमारे बस पानी बचाने से क्या होगा ।
बहुत कुछ होता है मेरे दोस्त बहुत कुछ।
बहुत कुछ होता है मेरे दोस्त बहुत कुछ।
इतने बड़े बड़े राजाओ के होते हुये छोटे से राज्य झांसी, की रानी , या आजाद हिन्द फौज बनाने वाले नेताजी ने ने यही सोचा होता तो शायद ही हम आजाद होते ।
फिर क्यों ना 1857 की क्रांति असफल रही हो या असफल आजाद हिन्द फौज हो इनका नाम हम गर्व से लेते है क्योकि से तमासा देखने वालो में नहीं संघर्ष करने वालों में से थे।
फिर क्यों ना 1857 की क्रांति असफल रही हो या असफल आजाद हिन्द फौज हो इनका नाम हम गर्व से लेते है क्योकि से तमासा देखने वालो में नहीं संघर्ष करने वालों में से थे।
फर्क पड़ता है मेरे दोस्त फर्क पड़ता है ।
आप को vaigyatm का ये पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट पर जरूर लिखे ।
सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले ।
आप हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए GOOGLE पर vaigyatm लिखे और searchकरे।
सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले ।
आप हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए GOOGLE पर vaigyatm लिखे और searchकरे।
Thanks
Related post
Related post
- दोस्तों आप के मन में ये प्रश्न कई बार पैदा हुआ होगा की आखिर इस धरती पर जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई। आखिर धरती पर पहले पुरुष या स्त्री को...
- क्या है सर्जिकल स्ट्राइक का शाब्दिक अर्थ यदि सर्जिकल स्ट्राइक के शाब्दिक अर्थ की बात की जावे तो यह मूल रूप से सैन्य शब्दकोष से आया शब्...
- मई का वो दिन था दोपहर का समय था सूरज आसमान पर गहरी दस्तक दे चुका था जहा तहा लोग गरमी से राहत के लिए प्रयास रत थे मैं भी वही सड़क किनारे ...
- बसंत का मौसम था अब वो सब कुछ जो पुराना लगता था कुछ नया नया सा लगने लगा था पेड़ो पर चहचहाते पंछी मधुरता के साथ बहने वाली हवा सब कुछ मनो जन्...
- गरीबी लाचारी चार वर्गों में बटा भारतीय समाज मस्जिद में दिन में वक्त वक्त की नमाज मौलवी काजी का दबदबा राजनैतिक तोर पर इस्लामी सत्ता कुचल...
- आज सुबह मैंने देखा मेरे घर के सामने भंडारा चल रहा था लंबी टेबल खीर से भरे बड़े बड़े गंज और टेबल के ऊपर खीर से भरे दोने जैसे ही में बाहर निकल...
- आज सुबह सुबह ही नन्हे के दोस्त उसे बुलाने आ गए है यही कोई सबेरे का छः बजा होगा नन्हे की नींद भी न खुली थी के तीन चार दोस्त नन्हे के घर पहु...
- दोस्तों जिंदगी लंबी है बहुत लंबी है और इस जिंदगी पर उथल पुथल आम बात है हो सकता है ये आप के साथ भी हो रहा हो पर आज में आप को तीन ऐसी बाते ब...
06:28:00
बिरजू चरवाहे की भेड़ - prerak kahaniya
बसंत का मौसम था अब वो सब कुछ जो पुराना लगता था कुछ नया नया सा लगने लगा था पेड़ो पर चहचहाते पंछी मधुरता के साथ बहने वाली हवा सब कुछ मनो जन्नत सा सुबह जा वक्त था किसी के चिल्लाने की आवाज आती है बिरजू ऐ बिरजू उठता नहीं है उठ देख बेटा सबेरा हो गया है ।
ऐसा कहते हुए बिरजू की माँ बिरजू के पास पहुची और उसे उठाने लगी उठ बेटा फिर भेड़ चराने भी तो जाना है देर करेगा तो तेरे बाबा नाराज होंगे ।
बिरजू एक 14 -15 साल का लड़का था शरीर से पतला दुबला पर मेहनती बहुत था मूल रूप से बिरजू और उसका परिवार मंगाता थे मतलब मांग कर खाने वाले पर अब ये भेड़ भी पालने लगे है बिरजू के पिता मजदूरी करते है गरीबी है बिरजू पढ़ने नहीं जाता बस दिन भर भेड़ चराता है ।
वैसे तो बिरजू के यहाँ 25 से 30 भेड़े है पर बिरजू का लगाव एक भेड़ से कुछ ज्यादा था और बिरजू ने उसका नाम रखा था मैना।
मैना दिखती भी सुन्दर है बड़े कान भोला सा मुख धने बाल बिरजू मैना के साथ दिनभर खेलता कभी कभी अपने खाने से एक आधी रोटी मैना को भी दे दिया करता था ।
बिरजू वैसे तो था बहुत सीधा साधा पर अपनी सभी भेड़ो से प्यार बहुत करता था किसी कुत्ते या कोई बड़े सींग वाले जानवर की क्या मजाल जी बिरजू के रहते हुये भेड़ो को सता सके।
माँ को चिल्लाते सुन बिरजू एकाएक हक्का बक्का सा होकर उठता है मासूम से चहरे पर नीद ख़राब करने की जल्लाहट पर बिरजू करात भी तो क्या भेड़ चराने भो तो जाना है बाहर आकर देखता है तो सूरज लाल था जैसे अभी निकला हो बिरजू माँ से कहता है देखो अभी तो सूरज भी पूरी तरह से नहीं जागा है तुम भी मुझे सबेरे से उठा देती हो दरअसल रात को नोखे चाचा के यहाँ सिनेमा लगा था बिरजू देररात तक सिनेमा देखता रहा और सुबह माँ ने भी जल्दी उठा दिया ।
इस तरह के नये आर्टिकल्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे।
कुछ देर हुई थी की माँ कलेवा (खाना) कपडे में बांध का देती है अब बिरजू दिनभर के लिए भेड़ चराने को जाने बाला जो था।
बिरजू घर ले निकलने वाला ही था की साहूकार चला आता है आया क्यों होगा वहीँ अपना पैसा लेने कभी बिरजू की माँ बीमार हुई तो बापू ने उधार लिया था न जाने क्या हिसाब है 10 साल से पैसा लोटा रहे कर्ज ख़त्म होता ही नहीं।
ऐ बिरजू की माँ बिरजू का बापू कहा है अभी घर में नहीं है आयंगे तो बता देंगे आप आए थे ।
साहूकार की बेईमानी बिरजू समझता था जैसे ही साहूकार को देखा झल्ला उठता पर कर कुछ न पाता ।
साहूकार के जाने के बाद बिरजू भेड़ लेकर जंगल की और निकल पड़ा पर रास्ते भर भगवान को कोसता रहा यदि हमें पाल नहीं सकता तो पैदा ही क्यों किया सारी रहमत बस उस साहूकार पर अरे भगवान तू है भी या नहीं यदि है तो हमारा साथ क्यों नहीं देता है ।
बिरजू ऐसा सोच रहा था शायद आप सभी के मन में भी कभी न कभी ऐसे विचार जरूर आते होंगे ।
बिरजू घर ले निकलने वाला ही था की साहूकार चला आता है आया क्यों होगा वहीँ अपना पैसा लेने कभी बिरजू की माँ बीमार हुई तो बापू ने उधार लिया था न जाने क्या हिसाब है 10 साल से पैसा लोटा रहे कर्ज ख़त्म होता ही नहीं।
ऐ बिरजू की माँ बिरजू का बापू कहा है अभी घर में नहीं है आयंगे तो बता देंगे आप आए थे ।
साहूकार की बेईमानी बिरजू समझता था जैसे ही साहूकार को देखा झल्ला उठता पर कर कुछ न पाता ।
साहूकार के जाने के बाद बिरजू भेड़ लेकर जंगल की और निकल पड़ा पर रास्ते भर भगवान को कोसता रहा यदि हमें पाल नहीं सकता तो पैदा ही क्यों किया सारी रहमत बस उस साहूकार पर अरे भगवान तू है भी या नहीं यदि है तो हमारा साथ क्यों नहीं देता है ।
बिरजू ऐसा सोच रहा था शायद आप सभी के मन में भी कभी न कभी ऐसे विचार जरूर आते होंगे ।
बिरजू ऐसे सोचते हुआ काफी आगे चला आया था घास का बड़ा मैदान था किनारे एक झील मैदान के बीच में एक बरगद का पेड़ बिरजू अपनी भेड़ो को रोज यही चराता था ।
बिरजू बरगद के नीचे बैठ आराम करने लगा कल देर तक जगा था और सुबह माँ ने भी जल्दी उठा दिया था इसलिए नींद उसकी आखो में थी और ठंडी हवा में पता ही नहीं चला कब बिरजू की आँख लग गयी रोज ऐसा न होता था ।
मैना बार बार बिरजू का चक्कर लगा रही थी । थोडा देर में वो भी चरने चली गयी सभी भेड़े तो यही समझ रही है वे उनके चरवाहे की देख रेख में है और इस लिए सभी निश्चिन्त थी एका एक झाड़ियो पर कुछ हलचल होती है और एक भेड़िया निकल कर आता है ये नई बात नहीं ऐसे भेड़िये पहले भी शिकार के लिए आते रहे है पर बिरजू चौकन्ना रहता था और मोटे तगड़े डंडे से वो मार मरता की भेड़िया दूर दूर तक नजर नहीं आता पर इस बार क्या बिरजू तो गहरी नींद में है पुरे झुंड को बिरजू का ही इंतजार था मैना को तो विश्वास और भी जयादा है उसे लगता बिरजू अभी आये जाता है और वो खुद ही भेड़िये से दोदो हाथ के लिए आगे अ जाती है मैन को आगे आते देख सारा झुण्ड उसके साथ आगे आता है इन्हें इतना विश्वास न था की हम भेड़िये को हरा सकते है पर जब तक उन का रकछक बिरजू नहीं आता भेड़िया का निवाला बनने से तो अछा है की उस से लड़ ले । भेड़िया जोर जोर से गुर्रा रहा था ।इस गुर्राहट की आवाज से बिरजू की नींद खुल जाती है सामने जो हो रहा है उसे देख वो भोचक्का हो जाता है एका एक मन किया की जाकर भेड़िया को दो लठ लगाये पर एका एक उसके कदम ठहर जाते है गले से मनो आवाज ही नहीं निकल रही थी वह बस देख रहा था केवल और केवल देख रहा था ।
भेड़े ये सोच कर के उनका चरवाहा उनके साथ है एक साथ भेड़िया पर हमला करती है 25 -30 भेड़ो के एक साथ हमला करते देख भेडिया भाग खड़ा होता है
हमारे साथ भी ऐसा होता है जब भी हम इस विश्वास से की हमारा ईस्वर हमारे साथ है के साथ संघर्ष करते है तो असंभव लगने वाले काम को भी आसानी से कर लेते है ।
पेड़ के नीचे खड़ा बिरजू भी शायद ये समझ गया है वो भेड़ो की तरफ दोडता है मैना भी उसके तरफ दौड़ लगती है बिरजू उसे गोद में उठा लेता है उसकी आँखों से आंसू बह रहे है वो सारी भेड़ो को लेकर घर की ओर चल पड़ता है उसकी आँखो में आंसू जरूर है पर अब उसे जिंदगी या भगवान से कोई शिकायत नहीं है ।
बिरजू बरगद के नीचे बैठ आराम करने लगा कल देर तक जगा था और सुबह माँ ने भी जल्दी उठा दिया था इसलिए नींद उसकी आखो में थी और ठंडी हवा में पता ही नहीं चला कब बिरजू की आँख लग गयी रोज ऐसा न होता था ।
मैना बार बार बिरजू का चक्कर लगा रही थी । थोडा देर में वो भी चरने चली गयी सभी भेड़े तो यही समझ रही है वे उनके चरवाहे की देख रेख में है और इस लिए सभी निश्चिन्त थी एका एक झाड़ियो पर कुछ हलचल होती है और एक भेड़िया निकल कर आता है ये नई बात नहीं ऐसे भेड़िये पहले भी शिकार के लिए आते रहे है पर बिरजू चौकन्ना रहता था और मोटे तगड़े डंडे से वो मार मरता की भेड़िया दूर दूर तक नजर नहीं आता पर इस बार क्या बिरजू तो गहरी नींद में है पुरे झुंड को बिरजू का ही इंतजार था मैना को तो विश्वास और भी जयादा है उसे लगता बिरजू अभी आये जाता है और वो खुद ही भेड़िये से दोदो हाथ के लिए आगे अ जाती है मैन को आगे आते देख सारा झुण्ड उसके साथ आगे आता है इन्हें इतना विश्वास न था की हम भेड़िये को हरा सकते है पर जब तक उन का रकछक बिरजू नहीं आता भेड़िया का निवाला बनने से तो अछा है की उस से लड़ ले । भेड़िया जोर जोर से गुर्रा रहा था ।इस गुर्राहट की आवाज से बिरजू की नींद खुल जाती है सामने जो हो रहा है उसे देख वो भोचक्का हो जाता है एका एक मन किया की जाकर भेड़िया को दो लठ लगाये पर एका एक उसके कदम ठहर जाते है गले से मनो आवाज ही नहीं निकल रही थी वह बस देख रहा था केवल और केवल देख रहा था ।
भेड़े ये सोच कर के उनका चरवाहा उनके साथ है एक साथ भेड़िया पर हमला करती है 25 -30 भेड़ो के एक साथ हमला करते देख भेडिया भाग खड़ा होता है
हमारे साथ भी ऐसा होता है जब भी हम इस विश्वास से की हमारा ईस्वर हमारे साथ है के साथ संघर्ष करते है तो असंभव लगने वाले काम को भी आसानी से कर लेते है ।
पेड़ के नीचे खड़ा बिरजू भी शायद ये समझ गया है वो भेड़ो की तरफ दोडता है मैना भी उसके तरफ दौड़ लगती है बिरजू उसे गोद में उठा लेता है उसकी आँखों से आंसू बह रहे है वो सारी भेड़ो को लेकर घर की ओर चल पड़ता है उसकी आँखो में आंसू जरूर है पर अब उसे जिंदगी या भगवान से कोई शिकायत नहीं है ।
शायद अब वो कुछ ऐसा करेगा जो उनकी माँगता की उनकी पहचान बदल सके।
आप को वैज्ञात्म का ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट पर जरूर लिखे।
Social media पर शेयर करना विल्कुल न भूले और नए पोस्ट को सीधे मेल से प्राप्त करने के लिए follow us on mail .
Social media पर शेयर करना विल्कुल न भूले और नए पोस्ट को सीधे मेल से प्राप्त करने के लिए follow us on mail .
Thanks
Related post
Related post
- दोस्तों आप के मन में ये प्रश्न कई बार पैदा हुआ होगा की आखिर इस धरती पर जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई। आखिर धरती पर पहले पुरुष या स्त्री को...
- क्या है सर्जिकल स्ट्राइक का शाब्दिक अर्थ यदि सर्जिकल स्ट्राइक के शाब्दिक अर्थ की बात की जावे तो यह मूल रूप से सैन्य शब्दकोष से आया शब्...
- मई का वो दिन था दोपहर का समय था सूरज आसमान पर गहरी दस्तक दे चुका था जहा तहा लोग गरमी से राहत के लिए प्रयास रत थे मैं भी वही सड़क किनारे ...
- बसंत का मौसम था अब वो सब कुछ जो पुराना लगता था कुछ नया नया सा लगने लगा था पेड़ो पर चहचहाते पंछी मधुरता के साथ बहने वाली हवा सब कुछ मनो जन्...
- गरीबी लाचारी चार वर्गों में बटा भारतीय समाज मस्जिद में दिन में वक्त वक्त की नमाज मौलवी काजी का दबदबा राजनैतिक तोर पर इस्लामी सत्ता कुचल...
- आज सुबह मैंने देखा मेरे घर के सामने भंडारा चल रहा था लंबी टेबल खीर से भरे बड़े बड़े गंज और टेबल के ऊपर खीर से भरे दोने जैसे ही में बाहर निकल...
- आज सुबह सुबह ही नन्हे के दोस्त उसे बुलाने आ गए है यही कोई सबेरे का छः बजा होगा नन्हे की नींद भी न खुली थी के तीन चार दोस्त नन्हे के घर पहु...
- दोस्तों जिंदगी लंबी है बहुत लंबी है और इस जिंदगी पर उथल पुथल आम बात है हो सकता है ये आप के साथ भी हो रहा हो पर आज में आप को तीन ऐसी बाते ब...
22:58:00
जीवन में उथल पुथल है तो ये आर्टिकल आप के लिए है-vaigyatm
दोस्तों जिंदगी लंबी है बहुत लंबी है और इस जिंदगी पर उथल पुथल आम बात है हो सकता है ये आप के साथ भी हो रहा हो पर आज में आप को तीन ऐसी बाते बताऊंगा की इस बात को ख़त्म करते वक्त आप आत्मिक शांत अवस्था जरूर पा सकेंगे।
अब देखिये समस्या पैदा कहा से होती है दुःख निराशा पीड़ा मानसिक अशांति कुछ खोने का डर कही असफल होने का डर और ये चीजे जीवन पर उथल पुथल मचा देती है
तो आप को करना क्या है की एक प्रश्न खुद से करना है चीजे खुद व खुद साफ हो जायँगी
आप मुझे बताये आप के पास एक मोबाइल है तो प्रश्न ये है की मोबाईल है तो क्यो आप एक मिनिट भी बिना सोचे ये बता सकते है की ये क्यों है ये हमारी जरुरत है हमने इसे बनाया है इसलिए ये है यानि मोबाइल का अस्तित्व के पीछे जो कहानी है वो आप सब को पता है ।
for more must like our facebook page
आप मुझे बताये आप के पास एक मोबाइल है तो प्रश्न ये है की मोबाईल है तो क्यो आप एक मिनिट भी बिना सोचे ये बता सकते है की ये क्यों है ये हमारी जरुरत है हमने इसे बनाया है इसलिए ये है यानि मोबाइल का अस्तित्व के पीछे जो कहानी है वो आप सब को पता है ।
for more must like our facebook page
लेकिन यही सवाल मैं फिर करू की हम यानि हम मनुष्य या जानवर है तो क्यो है अरे भाई हमारा अस्तित्व क्या है
मोबाइल का तो पता है की मोबाइल को बनाने की पीछे एक कहानी है मोबाइल की जो लाइफ है वो हमारे उपभोग के लिए लेकिन हमारा क्या हम है तो क्यों है ये वो प्रश्न है जो हमें हिला देता है
मोबाइल का तो पता है की मोबाइल को बनाने की पीछे एक कहानी है मोबाइल की जो लाइफ है वो हमारे उपभोग के लिए लेकिन हमारा क्या हम है तो क्यों है ये वो प्रश्न है जो हमें हिला देता है
आप ने जन्म लिया आप 80 या 100 साल जिए आप इज्जत कमाते है आप पैसा कमाते है पर ये सोचा है क्या भाई और सबसे बड़ी समस्या हम कभी ये सोचते ही नहीं की हम है तो क्यों है।
एक कहानी कछुऔ के प्रजनन की दरअसल बंगाल की खाड़ी में कछुओं की एक प्रजाति रहती है अब होता ये है की मादा कछुआ लाखो की संख्या में हर साल भारत के रेतीले तटो पर करोडो की संख्या पर अंडे देती है क्योकि मैं बायोलॉजी स्टूडेंट हु मे ये पढ़ रहा था यहाँ तक तो ठीक था एक समय के बाद अन्डो से बच्चे निकले तो सारे बच्चे निकलते ही समुद्र की तरफ भागते है
अब मेरा माथा ठनका अरे भाई अंडे से निकला बच्चा दुनिया के बारे में क्या जनता है कुछ नही पर उसको कैसे पता की उसे किस तरफ जाना है विकल्प दो थे पहला की वो जमींन की ओर भागे या समुद्र की ओर तो क्या कोई प्रोग्रामिंग है क्या पर छोड़ो वो कछुआ है जानवर है
पर आप को नहीं लगता हम भी ऐसा ही करते है पैदा होने से लेकर मरने तक बिना सोचे भागते है अरे भाई वो तो कछुआ था पर आप तो इंसान हो एक पल के लिए ठहरो और सोच अपने अस्तित्व पर सवाल करो ।
खुछ पा लेना जीत नहीं कुछ खो देना हार नहीं स्वामी विवेकानन्द ने भी यही बात पुरे दम थम के साथ दुनिया के सामने रखी थी ।
एक बार रुक कर विचार तो करो मैं एक उदाहरण देता ही चाइना की एक ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अलीबाबा ये कंपनी का सालाना टर्नओवर 12 लाख करोड़ था यानि मध्यप्रदेश सरकार का 10 सालो का बजट तो इतनी बड़ी कंपनी बनाने के बाद एक बातचीत में इसके मालिक ने कहा की अलीबाबा को बनाना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी वे सारा जीवन ये समझते रहे की वो अलीबाबा को चला रहे है पर वास्तविकता ये थी की कंपनी उन्हें चला रही थी वो सारा जीवन उस कंपनी को बनाने में लगे रहे पर बुढापे के इस दौर में उन्हें समझ आया की कंपनी तो बन गयी लेकिन पर इसमें उन चीजो न पा सके जो वास्तव में हर इंसान को चहिये वो इनके किसी काम न आ सकी मरते वक्त उनके मन में मलाल होगा की कास अगर ये बात उन्हें पहले समझ आ जाती तो मरते वक्त और जीने की इक्छा नहीं होती जिंदगी से मलाल नहीं होता।
इसलिए मेरे भाई एक पल के लिए रुक सोच तूहै तो क्यों है मैं हु तो क्यों है हमारा अस्तित्व है तो है क्या।
यदि आज से आप ने इस प्रश्न पर सोचना सुरु कर दिया तो आप की आधी समस्या ख़त्म।
अब जो दूसरी चीज है वो है माइंड
जब आप जीवन पर गहन विचार कर लेंगे तो आप जीवन व्यर्थ के संघर्ष करना बंद कर देनगे आप को पता होगा की आप को जिंदगी के 80 सालो या 100 सालो में क्या पाना है क्या हासिल करना है इसी को शास्त्रो में मुक्ति का मार्ग कहा गया है।
जब आप जीवन पर गहन विचार कर लेंगे तो आप जीवन व्यर्थ के संघर्ष करना बंद कर देनगे आप को पता होगा की आप को जिंदगी के 80 सालो या 100 सालो में क्या पाना है क्या हासिल करना है इसी को शास्त्रो में मुक्ति का मार्ग कहा गया है।
पर अब माइंड का क्या करे ये वो बला जो हमको कण्ट्रोल करती रहता है तो करना क्या है आप इस बात को सांझो की ये काम कैसे करता है
जो हमारा मन है हमसे खेलता रहता है जैसे हम खुश होते है क्यों क्योकि मन कहता है हँसो दुखी होते है क्योकि मन कहता है रोओ
बास्तव में मन बड़ा उलझा हुआ है हम खुश चीजो वस्तूऔ से होते है आप के दोस्त के पास कार है और वो बड़ा खुश है मन को तुरंत ये लगने लगा की वो खुश उस कार की वजह से है बकील को लगता है डॉक्टर बड़ा खुश है डॉक्टर को लगता टीचर बड़ा खुश वास्तव में ख़ुशी चीजे नहीं ख़ुशी समझ से आती है ।
और हम कभी अपने मन को समझ ही नहीं पाये और जिस दिन आप इस मन को समझ गए उस दिन आप फ़टे जूते पहन के भी खुश रहोगे ।
आप समझो मन को वरना ये मन आप को खुश रहने के नाम पर बन्दर की तरह एक डाली से दूसरी दूसरी से तीसरी पर बस कूदता रहेगा ।
और आप ने मन को समझ लिया ने दूसरा स्तर पार कर
लिया ।
अब तैयारी और सबसे पूर्ण चीज आप की इंद्रिया आप क्या बोले क्या सुने क्या देखे क्या महसूस करे इस पर आप का नियंत्रण ।
जो हमारा मन है हमसे खेलता रहता है जैसे हम खुश होते है क्यों क्योकि मन कहता है हँसो दुखी होते है क्योकि मन कहता है रोओ
बास्तव में मन बड़ा उलझा हुआ है हम खुश चीजो वस्तूऔ से होते है आप के दोस्त के पास कार है और वो बड़ा खुश है मन को तुरंत ये लगने लगा की वो खुश उस कार की वजह से है बकील को लगता है डॉक्टर बड़ा खुश है डॉक्टर को लगता टीचर बड़ा खुश वास्तव में ख़ुशी चीजे नहीं ख़ुशी समझ से आती है ।
और हम कभी अपने मन को समझ ही नहीं पाये और जिस दिन आप इस मन को समझ गए उस दिन आप फ़टे जूते पहन के भी खुश रहोगे ।
आप समझो मन को वरना ये मन आप को खुश रहने के नाम पर बन्दर की तरह एक डाली से दूसरी दूसरी से तीसरी पर बस कूदता रहेगा ।
और आप ने मन को समझ लिया ने दूसरा स्तर पार कर
लिया ।
अब तैयारी और सबसे पूर्ण चीज आप की इंद्रिया आप क्या बोले क्या सुने क्या देखे क्या महसूस करे इस पर आप का नियंत्रण ।
आप में से कितनो को ये पता होगा की सच बोलना चाहिए मुझे लगता है 100 प्रतिशत लोगो को लेकिन कितने है जो ये करते है ।
ये अंतर बस इन्द्रियों पर नियंत्रण न होने के कारण आप ने जान लिया जीवन क्या है मन कैसे काम करता है पर इन्द्रियों पर नियंत्रण नहीं कर पाया तो ये वैसा ही है जैसे आप के पास कार तो है आप को ड्राइव करना नहीं आता ।
तो कार आप के क्या काम की ।
ये अंतर बस इन्द्रियों पर नियंत्रण न होने के कारण आप ने जान लिया जीवन क्या है मन कैसे काम करता है पर इन्द्रियों पर नियंत्रण नहीं कर पाया तो ये वैसा ही है जैसे आप के पास कार तो है आप को ड्राइव करना नहीं आता ।
तो कार आप के क्या काम की ।
तो ये वो तीन चीजे है जो आप के जीवन को बदल कर रख देंगी जिंदगी आप को एक खेल नजर आएगा और सबसे बड़ी बात मरते वक्त आप यही सोचोगे की वाह मजा आ गया क्या जिंदगी थी ।
आप को VAIGYATM का ये पोस्ट कैसा लगा जरूर लिखे आप हमारे facebook page को लाइक करे ।
और ऐसा आर्टिकल को शेयर करना न भूले।
और ऐसा आर्टिकल को शेयर करना न भूले।
Thanks.
Related post
Related post
- दोस्तों आप के मन में ये प्रश्न कई बार पैदा हुआ होगा की आखिर इस धरती पर जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई। आखिर धरती पर पहले पुरुष या स्त्री को...
- क्या है सर्जिकल स्ट्राइक का शाब्दिक अर्थ यदि सर्जिकल स्ट्राइक के शाब्दिक अर्थ की बात की जावे तो यह मूल रूप से सैन्य शब्दकोष से आया शब्...
- मई का वो दिन था दोपहर का समय था सूरज आसमान पर गहरी दस्तक दे चुका था जहा तहा लोग गरमी से राहत के लिए प्रयास रत थे मैं भी वही सड़क किनारे ...
- बसंत का मौसम था अब वो सब कुछ जो पुराना लगता था कुछ नया नया सा लगने लगा था पेड़ो पर चहचहाते पंछी मधुरता के साथ बहने वाली हवा सब कुछ मनो जन्...
- गरीबी लाचारी चार वर्गों में बटा भारतीय समाज मस्जिद में दिन में वक्त वक्त की नमाज मौलवी काजी का दबदबा राजनैतिक तोर पर इस्लामी सत्ता कुचल...
- आज सुबह मैंने देखा मेरे घर के सामने भंडारा चल रहा था लंबी टेबल खीर से भरे बड़े बड़े गंज और टेबल के ऊपर खीर से भरे दोने जैसे ही में बाहर निकल...
- आज सुबह सुबह ही नन्हे के दोस्त उसे बुलाने आ गए है यही कोई सबेरे का छः बजा होगा नन्हे की नींद भी न खुली थी के तीन चार दोस्त नन्हे के घर पहु...
- दोस्तों जिंदगी लंबी है बहुत लंबी है और इस जिंदगी पर उथल पुथल आम बात है हो सकता है ये आप के साथ भी हो रहा हो पर आज में आप को तीन ऐसी बाते ब...