HIV/AIDS in hindi . aids full form in hindi hiv aids information in hindi

एड्स  (AIDS )

 पूरा नाम - full FORM of aids in hindi
एक्वार्ड  इम्युनो  डिफीसिएंसी  सिन्ड्रोम 

  

एड्स क्या होता है ? what is aids in hindi

वास्तव में एड्स एक तरह का ऐसा रोग हैं जिसका स्वयं का प्रभाव तो कम होता है परन्तु यह मानव शरीर  के प्रतिरछा  तंत्र को  कमजोर कर देता है 
   और जब व्यक्ति  इम्यून सिस्टम कमजोर  है  तब छोटी से छोटी  बीमारी भी मुश्किल से ढीक होती है  और यदि ठीक हो  भी जाती है  तो फिर से रोगग्रसित होने में समय नहीं लगता है 
इस तरह एड्स से ग्रसित व्यक्ति  कई तरह  की बीमारियों  से घिर  जाता है  तथा उसका पुनः ठीक होना बहुत मुश्किल हो जाता है 

तो ये होता कैसे है ?how to be aids in hindi

एड्स  HIV नमक वायरस के कारन होता  है । जिसका  का पूरा नाम  ह्यूमन  इम्युनो वायरस है  जैसे नाम से ही स्पस्ट है की यह व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है । 

तो इसका इतिहास क्या है ?  history of aids in hindi

वैज्ञानिक खोजो से यह ज्ञात हुआ है की यह रोग सबसे पाहिले अफ्रीका के चिम्पान्जियो में  होता  था  तथा  संक्रमण स्वरूप यह इंसानो तक फैल गया । 
 इंसानो में यह सबसे पाहिले 1981 में अमेरिका में खोज गया था इसके बाद 1983 में लुक मैन्टेग्नाऐयर ने HIV के बारे में बताया । 
भारत  में  सबसे पाहिले 1986 में चैन्नई में खोज गया था । 

HIV प्रभाव कैसे है how to effect hiv in hindi

दरअसल  HIV संक्रमित व्यक्ति के शरीर में 6 -12 बर्षों  तक निष्क्रय रूप से रहत है  यानि कोई व्यक्ति  अगर एड्स  वायरस से  आज संक्रमित होता है तो 6 - 10 वर्षों तक वह सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखेगा  इसके बाद ही उसमे एड्स के प्रभाव  दिखाई देंगे । 

तो एड्स का व्यक्ति किन किन चरणों से गुजरता है ? stage of aids in hindi

HIV  से संक्रमित   में एड्स  तीन चरण प्रभावी होते है 
1 . प्राथमिक चरण --- HIV  संक्रमित व्यक्ति की सहायक T - cell को मारता  है जिस से एंटीबाडी का निर्माण प्रभावित्  होता है  
 प्रथम चरण  में  कोई करैक्टर नजर नहीं   आता है  केवल 1 से 2  %   लोगो ही  लिम्फ ग्रंथियों में सूजन , खुजली युक्त दादरे  दिखई देते है परंतु कुछ समय बाद वो भी ठीक हो जाते है 
***** इस  चरण में यदि HIV रक्त  टेस्ट करते है तो  पॉसिटिव  रिजल्ट आते है यानि ब्लड टेस्ट से से पता  लगाया  जा  सकता है की एड्स है या नहि। 
2.. द्वतीय चरण --- लिम्फ की सूजन 3 माह या उससे अधिक के लिए हो सकती है  यह चरण घातक  नहीं  होता पर व्यकि छोटे छोटे रोगों से बार बार ग्रसित होता  रहता  है 
एड्स रिलेटेड कॉम्प्लेस बनते है । 
3.. अंतिम चरण ---- एड्स पूर्ण रूप से विकसित हो जाता है  यह अवस्था HIV संक्रमण से 6 से 8 बर्षो के बाद दिखई देती है । 

एड्स के सामान्य  कैरक्टर्स  क्या होते है ? characters of aids in hindi

यदि कोई व्यक्ति एड्स से ग्रसित है तो व्यक्ति में बार - बार  दस्त लगना ,कमजोर याददाश ,शरीर  के वजन का लगातार काम होना ,इलाज के बाद भी बीमारियों का ठीक न  होना, चक्कर व बुखार आना , संवाद करने में कठनाई महसूस करना , लासिका  ग्रंथियों का सूज जाना , रात  को पसीना अधिक आना , त्वचा  में घाव हो जाना तथा ठीक न होना जैसे कैरेक्टर्स दिखाई देते है । 

यदि यह  संक्रामक रोग है  तो इसका प्रसारण कैसे होता है ? propagation of aids in hindi

पाहिले  लोगो को  इस बात को समझ लेना चाहिए की यह रोग हाथ मिलाने ,गले लगने ,छीकने ,खाँसने ,एक साथ नदी तालाब में नहाने, एक दूसरे का सामान  जैसे -बाथरूम ,टाबल , फर्नीचर ,बिस्तर ,के उपयोग से बिलकुल भी नहीं फैलता है  इसलिए एड्स रोगियों  के प्रति घृणा  की भावना  न रखे । 
 एड्स का प्रसारण मुख्यता -----un  सिक्योर  सेक्स ,संक्रमित ब्लड ,वीर्य ,ट्रांप्लांट अंग ,दूषित सिरिंज , संक्रमित माता  से शिशु में (अपरा द्वारा ,जब शिशु जनन नलिका से गुजरता है तब ,या दुग्ध पान से ),संक्रमित व्यक्ति के द्वरा उपयोग  की  गयी  सेविंग रेजर ,ब्रश  के इस्तमाल  आदि से हो सकता है। 

तो इसके प्रसारण   कैसे  रोक  जा  सकता   है ?  

1. 70 -80 % एड्स un सिक्योर सेक्स की वजह  से  ही होता है इस पर नियंत्रण किया जाना चाहिए ।
2. यदि कोई ब्लड बैंक से  ब्लड ले   रहा है तो उपयोग से पाहिले उसकी जाँच करा लेना चाहिए । 
3.. एक सिरिंज का केवल  एक  बार उपयोग करना चाहिए । 
4 .. अन्य के उपयोग किये रेजर ,ब्लेड आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए ।  

  यदि एड्स से संक्रमित होने की आशंका  क्या  चाहिए ? test for aids in hindi 

यदि  एड्स  की  आशंका  है तो  इसकी पुस्टि के लिए दो तरह के टेस्ट  होते है 

1.. एलिसा 
2.. बेस्टर्न ब्लास्ट टेस्ट 
दोनों ही टेस्ट संक्रमण  के 2 -12 सप्ताह के अंदर रिजल्ट  दिखाते  है 2 सप्ताह से कम का संक्रमण  होने   पर   नेगटिव  रिजल्ट आते है । 

 यदि कोई व्यक्ति HIV पॉसिटिव   है तो क्या करना चाहिए ? what should do if anyone hiv positive in hindi

किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करे  वैसे एड्स के लिए AZT -अजिडोथायमिडेन  का टीका  प्रचलन में है 
विश्व में एड्स के 40 -45 टीके  टेस्टिंग के  दौर में है । 

हमारा योगदान 

सतर्कता  ही security की  गारंटी है ।  
जन जागरूकता, समाज में  सही  जानकारियॉ का प्रसार,  भ्रामकता से मुक्ति ,यही हमरा योगदान हो  सकता है । 
  
 जरूर  लिखे की आपको हमरा ये पोस्ट कैसा लगा ।    


    धन्यवाद। 

Location: United States

2 comments:

Popular Posts